जिला अस्पताल और समर्थन सेंटर डेवलपमेंट सपोर्ट के द्वारा घर पहुंच लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- December 26, 2022
- 353
दर्रीपारा । कोरोना की तीसरी लहर धीरे से थमते दिखा रहा था। इसी बीच कोरोना की चौथी लहर तेजी से आने की जानकारी मिल रही है।वहीं जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना के दो टीका के साथ बूस्टर डोज लगाने की अपील किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इस अपील को अनदेखा कर कोरोना के दूसरे डोज और बूस्टर डोज लगाने में कोताही बरती जा रही है। इसी बीच जिला अस्पताल और समर्थन सेंटर डेवलपमेंट सपोर्ट की टीम द्वारा ग्राम दर्रीपारा, भीरालाट,जोबा में लोगों की घर पहुंच सेवा देते हुए, कोरोना की टीका लगाने की मुहिम चलाई जा रही है।जिसमें सोमवार को समर्थन सेंटर डेवलपमेंट सपोर्ट की जिला समन्वयक होरी लाल ठाकुर,सदस्य नेहा मरकाम,लक्ष्मी ध्रुव और जिला अस्पताल की भोज ध्रुव, उर्वशी ध्रुव तथा ओम साहू के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचे और कोरोना टीकाकरण की जानकारी लोगों को देते हुए टीका से छूटे व्यक्तियों को घर पहुंच सेवा देते हुए टीका लगाया जा रहा है।