तिलाईदादर मे महिला हिंसा के विरुद्ध पखवाड़ा दिवस पर खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- December 8, 2022
- 442
गरियाबंद – छुरा ब्लॉक के आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम तिलाईदादर में लोक आस्था सेवा संस्थान व संगवारी महिला मंच के संयुक्त तत्वधान में पीएचएफ के सहयोग से महिला हिंसा के विरुद्ध पखवाड़ा दिवस पर खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा में फुल गुलाल से पूजा अर्चना किया गया । उसके बाद संस्थान के सचिव सुश्री लता नेताम द्वारा स्वागत उद्बोधन में कहीं के यह दिवस विश्व स्तर पर 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले अभियान है इस अभियान के दौरान महिलाओं एवं बच्चों पर हो रहे हिंसा में कमी लाने के लिए समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है, महिलाओ को चारदीवारी से आगे आने की जरूरत है जिससे की महिलाओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद हो सके और पुरुष से साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। तत्पश्चात जिला संरक्षण अधिकारी लता पटेल जी ने महिला घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में बताया कि इसके अंतर्गत हिंसा के चार प्रकार शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, लैंगिक हिंसा तथा आर्थिक हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । सखी वन स्टॉप के केंद्र प्रशासक रेवती यादव ने महिलाओं के लिए संचालित टोल फ्री नंबर 181 के बारे में जानकारी दिया की किसी भी महिला के साथ हिंसा हो रहा है या हुआ है तो फोन कर या कार्यालय में आकर जानकारी दे सकते है। संस्था के अध्यक्ष हेमनारायण मानिकपुरी के द्वारा कहां की महिला एवं किशोरियों को आगे लाने के लिए कई वर्षो से यह कार्यक्रम करते आ रहे इसका उद्देश्य है की महिलाए एवं किशोरी को समाज में पुरुष की तरह हर क्षेत्र में समान अधिकार मिल सके, महिलाए अपने हक और अधिकार को जान सके । ग्राम तिलाईदादार, पथर्री, पटपरपाली, विजयनगर, सियालपारा, चुरकीदादार, घोघरा से महिला कबड्डी एवं किशोरी कबड्डी में भाग लिया, जिसमे महिला कबड्डी में तिलाईदादर एवं किशोरी कबड्डी में कटेलपारा के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही पुरुषों का मटका दौड़ में अरुण यादव प्रथम स्थान और धनी राम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा इनाम एवं साल भेट कर प्रोत्साहित किया गया । इस कार्यक्रम में 15 गांव से 350 से अधिक लोगो शामिल हुआ। कार्यक्रम में संगवारी महिला मंच की मुखिया, देवकी बाई , दशमति बाई, हिरमानी बाई दुखिया श्यामा बाई, गैंदी बाई एवं ग्राम प्रमुख खाम सिंग, खुर्सो राम एवं युथ साथी ,महिला समूह, तथा संस्थान कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे ।