आरक्षण को लेकर सतनाम मंदिर राजिम मे 30 नवंबर को होंगी बैठक
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- November 29, 2022
- 467
गरियाबंद – युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज संभाग मिडिया प्रभारी देव प्रसाद बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सभी वर्गों का आरक्षण बढ़ाये लेकिन हमारे अनुसूचित जाती वर्ग का आरक्षण नाममात्र एक परसेंट हीं बढ़ाया मतलब बारह परसेंट से तरह परसेंट हीं बढ़ाया, सरासर हमारे अनुसुचित जाती वर्ग के साथ सरासर अन्याय है जिसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे जबकि पहले अनुसूचित जाती का आरक्षण सोलह परसेंट था जिसे भाजपा की सरकार ने घटाकर बारह परसेंट कर दिया था और कांग्रेस की सरकार से बड़ी उम्मीद थी जो भूपेश बघेल की सरकार ने नाम मात्र एक परसेंट आरक्षण बड़ा हमारे उम्मीद तोड़ दिए । इस फैसला के पुरजोर विरोध करने की रणनीति बनाने हेतु 30 नवम्बर 11बजे राजिम सतनाम मंदिर मे आवश्यक बैठक रखा गया है । जिसमे सतनामी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व अनुसूचित जाती वर्ग के सभी समाज के लोग मीटिंग में शामिल होंगे ।