
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में साइकिल वितरण किया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- November 24, 2022
- 398
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई सरस्वती साइकिल योजना के तहत बुधवार को शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी मैं अध्ययनरत कक्षा नवमी के 34 नवीन छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया इस दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष अश्वनी वर्मा एवं सांसद प्रतिनिधि दीपेश दीवान एवं सरपंच गेंद लाल दीवान के हाथों बच्चों को साइकिल वितरण किया गया जहां छात्राओं ने साइकिल पाकर खुशी जाहिर की इस दौरान अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहां गया की बालिका शिक्षा को विशेष प्रोत्साहन दान करते हुए आने जाने में सुविधा ना हो इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत सभी बच्चों को साईकिल वितरण का प्रधान किया गया है साइकल पाकर बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाने के लिए उत्साहित किया गया सरपंच दीवान मैं भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत एवं प्रतिदिन स्कूल आने के लिए कहा गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य बसंत त्रिवेदी कामता राम साहू दीपक गवली दिनेश निर्मलकर किरण दीवान संस्था के सरस्वती साइकिल योजना के प्रभारी हरिनारायण यादव ओम प्रकाश वर्मा सूरज महाडिक हेमंत दाऊ वीरेंद्र सिन्हा नूतन साहू योगेश्वरी यादव सहित बच्चों की उपस्थिति मैं साइकिल वितरण किया गया।