गरियाबंद न्यूज : सरस्वती साईकल  योजना के तहत 27 छात्राओं को साईकल वितरण

गरियाबंद न्यूज : सरस्वती साईकल  योजना के तहत 27 छात्राओं को साईकल वितरण

गरियाबंद दर्रीपारा। सरस्वती साईकल योजना के अंतर्गत हाई स्कूल रावनडिग्गी तथा हाई स्कुल आमदी द में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हाई स्कूल रावनडिग्गी में मुख्य अतिथी जिला पंचायत सदस्य व सभापति लोकेश्वरी नेताम,अध्यक्षता भोगेंद्र कुमार कोमर्रा प्राचार्य हाई स्कूल रावनडिग्गी,विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रावनडिग्गी रामदयाल ध्रुव,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष परमानंद ध्रुव,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति उपाध्यक्ष बिसाहू राम सोरी,पंच भादू राम ध्रुव थे। कार्यक्रम में हाई स्कूल रावन डिग्गी मे 6 छात्राओं को तथा हाई स्कूल आमदी द मे 21 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। सायकल पाकर छात्राओं में आपार उत्साह नजर आ रहा था।
हाई स्कूल रावनडिग्गी एवं हाई स्कूल आमदी द मे अध्ययनरत कक्षा 9 वीं के बालिकाओं को 27  साईकल का वितरण किया गया। जिससे छात्राएँ काफी उत्साहित इस। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकेश्वरी  नेताम ने कहा की छात्राएं दूर-दूर से पैदल स्कूल पहुँचती है,जिसके चलते समय और श्रम दोनों नष्ट होता है, साइकिल मिल जाने से जहां उनका रास्ता आसानी से कटेगा वहीं समय और श्रम भी कम लगेगा तथा घर से स्कूल की दूरी भी जल्द तय होगा। जिसके चलते  अपने बचे हुए समय मे बच्चों पढ़ने मे समय लगा सकेंगे। वहीं हाई स्कूल आमदी द मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित ग्राम पंचायत आमदी द सरपंच छतरानी देवी ध्रुव ने कहा कि शाला के छात्राओं को यह सायकल शासन कि योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है।जिससे छात्राएँ अब घर से बहुत कम समय मे स्कूल पहुँच सकेंगे साथ ही रास्ते मे पढ़ने वाले किचड़,गंदगी,सांप,बिच्छु का डर भी कम हो जायेगा।इस अवसर पर पालकगण,जनप्रतिनिधि एवं छात्र – छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाई स्कूल आमदी द प्राचार्य आर एन यादव,शाला समिति अध्यक्ष आत्मा राम ध्रुव,सदस्य मुकेश कुमार नेताम,लक्ष्मण सिंह देवंशी,कुलेश्वरी ध्रुव,अमेरिका बाई,व्याख्याता कोमल सिंह दीवान,प्रेरणा पाटिल,निर्मल कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *