
गरियाबंद – जिले के फिंगेश्वर में दिन दहाड़े महिला और छोटी बच्ची के गले मे चालू टिकाकर 72 हजार रुपय लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला बिमला खरे फिंगेश्वर के दर्रीपार रोड स्थित घर मे अपनी बच्ची के साथ अकेली थी तभी सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट पहने कर घर मे जबर्दस्ती घुसा और महिला के गले मे चाकू टिकाकर घर में रखे 72 हजार रुपये लुट की वारदात को अंजाम दिया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दे कर फरार हो गया है।
ममाले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक टीम के साथ घटना स्टाल पहुँचे फ़िलहाल फिंगेश्वर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि मामले की जांच के साथ पुलिस व स्पेशल टीम लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है।