गरियाबंद पुलिस द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोचबाय में “बाल सुरक्षा सप्ताह” का किया गया शुभारंभ

गरियाबंद पुलिस द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोचबाय में “बाल सुरक्षा सप्ताह” का किया गया शुभारंभ

गरियाबंद – पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर बद्रीनारायण मीणा के द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए, जिसके परिपालन में गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल सुरक्षा के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के द्वारा आज 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोचबाय* में बाल सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के द्वारा स्कूल के छात्र/छात्राओं को बाल सुरक्षा, बाल अधिकार, बाल श्रम, बाल मजदूरी, लैंगिक शोषण एवं बच्चों की कैरियर के संबंध में विस्तृत जानकारी दीजिए बताएं कि हमें हमारे ऊपर हो रहे अत्याचारो को सहना नहीं है चुप्पी तोड़ना है और अत्याचार के संबंध में अपने परिजन व परिवार के सदस्यों को बताना है। पुलिस हर संभव आपकी मदद करेगी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के मेधावी छात्रों को मोमेंटो एवं कॉपी पेन देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अजाक प्रभारी निरीक्षक रामू गुरदे, आरक्षक वीरेंद्र सिन्हा, खिलेश सोनी, गजेन्द्र ठाकुर, म.आरक्षक दिव्या सिन्हा, संजू भारते, दर्शना यादव एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोचबाय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *