
दर्रीपारा । रविवार क़ो ग्राम पंचायत बेंदकुरा के आश्रित ग्राम बुटेंगा मे विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर एच.डी एफ. सी बैंक परिवर्तन निवसीड संस्था के द्वारा अपने गोद ग्राम बुटेंगा मे एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे निवसीड संस्था के सब्जेक्ट एक्सपर्ट टीकाराम नागेश जी द्वारा खाद्य सुरक्षा के विषय पर प्रकाश डालते हूए बताया गया की जैसे जैसे हम आधुनिकता की ओर बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे ही हमारा खान पान बदल रहा हैं और हम हानिकारक केमिकल युक्त भोजन के आदि होते जा रहे हैं जिसके कारण दिनों दिन हमारा स्वास्थ्य कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होते जा रहा हैं, और हम अपना पारम्परिक फसलों क़ो जो स्वास्थ्य वर्धक थी उनको समय के साथ भूलते जा रहे, अब समय हैं की हम सब हमारी पारम्परिक खेती मड़िया,कोदो, कूटकी, रागी, जैसे फसलों क़ो फिर से प्राथमिकता दे और एक स्वास्थ्य जीवनशैली अपनाएं. तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी सिंह ध्रुव द्वारा भी उद्बोधन किया गया जिसमे उन्होंने खाद्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने सुझाव साझा किये और अपने द्वारा अपने समय मे होने वाले फसलों के बारे मे जानकारी और निवसीड संस्था के कार्यों क़ो लेकर सराहा एवं धन्यवाद ज्ञापित किया! कार्यक्रम मे निवसीड संस्था से वी. आर. पी श्री नवीन वाल्मीक जी एंव पंच श्रीमती कुमारी बाई ध्रुव एवं ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोरी उपाध्यक्ष श्रीमती धनिला ध्रुव एंव सदस्य अमरीका बाई ध्रुव, बनवासा बाई ध्रुव, सुकबती ध्रुव, सिताबाई ध्रुव, देवकी बाई ध्रुव एवं ग्रामीण ईश्वर ध्रुव, सुरेंद्र सोरी, रोहित नेताम, महेश ध्रुव, लखन ध्रुव, गौतम ध्रुव, दिनूराम ध्रुव, सुना राम ध्रुव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे.!