
कोसरिया गंधर्व समाज फिंगेश्वर ब्लाक के 200 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- October 17, 2022
- 300
राजिम। ग्राम घोघरा में कोसरिया गंधर्व समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजू टांडिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल सोनकर,राजू साहू भाजपा नेता की उपस्थिति में एवं जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के नेतृत्व में 200 सामाजिक बंधुओं ने भाजपा प्रवेश किया। अतिथियों ने गमछा ओढ़ाकर जैसे ही भाजपा प्रवेश कराया उसके बाद जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। इसमें प्रमुख रूप से गनियारी, फिंगेश्वर और गरियाबंद जिले के सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से वह सभी बहुत प्रभावित हैं उनका स्पष्ट कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा डॉ रमन सिंह ने 15 साल में छत्तीसगढ़ का काया पलट कर रख दिया है। संगठन के कार्यों ने बहुत प्रभावित किया है और हमें खुशी हो रही है कि भाजपा जैसे देशभक्त दल में सम्मिलित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि देश ने विश्व के सामने अपनी पहचान बनाई है जो पिछले कई वर्षों से नहीं बना पाई थी। नरेंद्र मोदी से भारत का सम्मान बढ़ा है उनके एक-एक कार्य दूसरे देश के लोग अनुकरण करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजू टांडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सामाजिक बंधु के भाजपा प्रवेश से रिलैक्स महसूस कर रहे हैं। प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में बैठे उसके बाद तो विकास की परिपाटी चल पड़ी है। जीरो बैलेंस पर खाता खोलना तथा स्वच्छता अभियान जैसे अनेक योजनाएं गांव की तस्वीर एवं तस्वीर दोनों बदल कर रख दी है। बच्चे से लेकर युवा, महिलाएं एवं प्रबुद्ध जन भी नरेंद्र मोदी के कार्यों से बहुत ज्यादा प्रभावित है। छत्तीसगढ़ का विकास चाहिए तो हमें भाजपा के साथ में आना होगा तभी हमारे आने वाले नए युवा पीढ़ी भी प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने अपने उद्बोधन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। अवसर पर बड़ी संख्या में मनबोध कुलदीप जिला अध्यक्ष गंधर्व को. समाज धमतरी,मिलन नेताम जिला उपाध्यक्ष गंधर्व को. समाज धमतरी ,परमेश्वर बघेल जिला उपध्याक्ष गंधर्व को. समाज गरियाबंद
,बंसत कुमार लोहिले अध्यक्ष गंधर्व को. समाज फिंगेश्वर,नीलकंठ नागवंशी उपाध्यक्ष गंधर्व को. समाज फिंगेश्वर भीरवम लोहिले कोषाध्यक्ष गंधर्व को. समाज फिंगेश्वर,शीतल बघेल सचिव गंधर्व को. समाज फिंगेश्वर,राजेश नागवंशी पूर्व अध्यक्ष गंधर्व को. समाज फिंगेश्वर,ओमप्रकाश नागवंशी पंच गंधर्व को. समाज फिगेश्वर,तेजराम बघेल पंच गंधर्व को. समाज फिगेश्वर,रामूराम सोनवानी पंच गंधर्व को. समाज फिंगेश्वर,डिगेश नागवंशी सहसचिव गंधर्व को. समाज फिगेश्वर,आसाराम नागवंशी समाज सेवक गंधर्व को. समाज फिंगेश्वर,खेदुराम नागवंशी पंच गंधर्व को. समाज फिगेश्वर,गणेशवर साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत गनियारी,गंगाराम साहू एवं समस्त ग्रामवासी तथा सामाजिक बंधु फिंगेश्वर परिक्षेत्र मौजूद थे।