
गरियाबंद : विकास खण्ड फिंगेश्वर के आदर्श मॉडल गोठान भेंडरी(लोहरसी) में नरवा गरवा घरूवा बाड़ी योजना के तहत महात्मागांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क(RIPA)के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए निर्माणाधीन मशरूम सेड, कोल्ड स्टोरेज, स्व सहायता भवन,गार्डनिंग, शौचालय निर्माण का 14 अक्टूबर को जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव ने औचक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लिया।जिसमे विभिन्न निर्माण कार्यो को प्रारंभ करने हेतु रूपरेखा तैयार करने सक्त निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत होने वाले निर्माण कार्यो से गांव में ग्रामवासियों को आजीविका सम्बंधी आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा जिसमें ग्राम के विभिन्न समूहो को रोजगार मिलेगा।इस पार्क निर्माण के लिए शासन द्वारा दो करोड़ राशि की स्वीकृति दी गई है।महात्मागांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमि पूजन शिलान्यास महात्मा गाँधी जी जयंती 02 अक्टूबर को जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यों के उपस्थिति में हुआ था। इस अवसर ग्राम पंचायत भेंडरी एवं सरपंच संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष मोहन लाल साहू द्धारा उपरोक्त निर्माण कार्य के लिए स्थल की जानकारी दिया गया जिला पंचायत सीईओ के साथ अजय पटेल सीईओ जनपद पंचायत फिंगेश्वर, अमरसिंग डीपीएम,जितेन्द्र पाठक,अजीत शर्मा रीना ध्रुव पीओ,नीरज ठाकुर डीपीएम,झम्मन पटेल सचिव, बबीता साहू,पीआरपी,पंकज पुष्पाकर टीए, सन्तोष ध्रुव एस आई,सुशील कुमार साहू पटवारी,धनंजय साहू पंच,समुह के महिलाएं रामहीन ध्रुव,शान्ति यादव,देवकी बाई, जामा बाई साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।