जिला स्तरीय खेल में आत्मानंद राजिम का बोलबाला
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- October 13, 2022
- 490
राजिम : दिनांक 10 एवं 11 अक्टूबर 2022 को जिले के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गरियाबंद में संपन्न हुआ। स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम के छात्र छात्राओं ने भी गरियाबंद जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम के 20 विद्यार्थियों ने अपना दबदबा बनाते हुए विभिन्न खेलों में विजई होकर संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
शतरंज में राकेश यादव निखिल पवार मुझे सॉरी सोनकर अभिजीत शिंदे, 200 मीटर रेस में दीपेश सिंह, 400 मीटर रेस योजित सिन्हा, कबड्डी बालक हरमीत देवांगन, कबड्डी बालिका माही सोनी श्रेयांशी कश्यप, खो खो बालक गौरव साहू मयंक साहू ईशान द्विवेदी, वॉलीबॉल बालिका में श्रेयांशी लक्ष्मी पायल उमा माही वर्षा श्रेया आदि आगामी दिनों में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं। इन विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में विक्रम सिंह ठाकुर उप प्राचार्य, शिक्षकगण अंगेश गंगेले, नेहा सिंह, योगिता देवांगन एवं कंचन चंद्राकर आदि का विशेष योगदान रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों को प्राचार्य संजय एक्का, उप प्राचार्य भंवरलाल ध्रुव, एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा, समन्वयक सुभाष शर्मा, शिक्षक द्वय आर के यादव, एम के चंदन एस के सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, शिखा महाडिक क्रिडाधिकारी, कैलाश साहू, पिंकी तारक, साक्षी जपे, प्रणीति चंद्राकर, जमील अख्तर, जितेन्द्र साहु, उपासना भगत, दीपक कुमार आदि ने बधाई दिया है।