बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 विकास कार्य के लिए 95 लाख रूपये स्वीकृत

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 विकास कार्य के लिए 95 लाख रूपये स्वीकृत

Listen to this article

गरियाबंद/ बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी की अनुशंसा पर कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा विधायक निधी से 14 विकास कार्य के लिए 95 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकड़ीपारा के ग्राम सहसखोल में देविसिंह के खेत के सामने पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये व ग्राम सहसखोल में सागर मार्ग पर खामसिंह के खेत के सामने पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत करलागुडा में प्रधानमंत्री सड़क से प्राथमिक शाला भवन तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रोहिनागुड़ा में दिवाकर के घर से देवशरण के तालाब तक सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत दिवानमुड़ा में भोजपुर मार्ग में भुवेन्द्र के खेत के सामने पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम दिवानमुडा में दुर्योधन घर से पंचायत परिसर तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत डुमरपिटा में नाथोराम के खेत के सामने पुलिया निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोसमकानी में करनधर खेत के सामने केनाल मार्ग में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम कोसमकानी में उपरपिटा से डुमरबहाल पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत करचिया में लोहार पारा से नदी मार्ग तक नाली निर्माण कार्य हेतु 7 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम करचिया में पंचायत भवन से मेघराज के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 7 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत नवीन सुकलीभाठा के दाबरीभाठा में बस्ती से प्रधानमंत्री सड़क तक सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंाचायत कोकड़ीपारा में साहसखोल बस्ती से खरकारपारा तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 10 लाख रूपये और जनपद पंचायत गरियाबंद के ग्राम पंचायत पतोरादादर में पुरन घर से सुकचन्द घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सौपा गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *