Gariaband नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों का लिए क्राईम मीटिंग

Gariaband नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों का लिए क्राईम मीटिंग

गरियाबंद – नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले(IPS) के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों का लिए
क्राईम मीटिंग मीटिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को थाने आने वाले फरियादियों के साथ अच्छे से व्यवहार करने तथा प्राप्त शिकायत में तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश, गरियाबंद पुलिस के कार्यों को और बेहतर
करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग के दौरान चर्चा किये समस्त थाना प्रभारियों को लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का निकाल के संबंध में फटकार लगाये उन होने कहा की थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या में कमी लाये साथ ही अवैध कार्यो
जैसे- गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हीरा अन्य अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के पर विशेष कार्यवाही करने के दिये
निर्देश। सायबर एवं महिला संबंधि थानों पर शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने साथ ही कार्यवाही उपरांत उक्त प्रकरणों का शीघ्र निकाल करने के संबंध में निर्देश दिये। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को
अपने-अपने थानों का रिकार्ड दूरुत एवं साफ-सफाई करने के हिदायत दिये। जिले के राजपत्रित अधिकारियों को अनुविभागवार थानों का निरीक्षकण करने के संबंध में निर्देश दिये।
मीटिंग में अति० पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री
पुष्पेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री अनुज गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री निशा
सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद, थाना प्रभारी राजिम, थाना प्रभारी, पाण्डुका, थाना
प्रभारी फिंगेश्वर, थाना प्रभारी पुरा, थाना प्रभारी अजाक थाना मैनपुर, थाना प्रभारी देवभोग, थाना प्रभारी
अमलीपदर, थाना प्रभारी शोभा, थाना प्रभारी पायलीयखण्ड, थाना प्रभारी इंदागांव, थाना प्रभारी पीपरछेड़ी, स्टेनो के
साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


There is no ads to display, Please add some

Related post

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना फेल

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर…

नक्सलियों द्वारा आमजन एवं सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना को जिला…
बस में यात्री बन कर 26 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बस में यात्री बन कर 26 किलो 800 ग्राम…

कार्यवाही मे सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं सायबर टीम की रही अहम भूमिका गरियाबंद। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिला गरियाबन्द…
नया सवेरा योजना: छुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 90 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नया सवेरा योजना: छुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 90…

  नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही गरियाबंद/छुरा। गरियाबंद पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *