योगेश साहू निर्वाचित हुए युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

योगेश साहू निर्वाचित हुए युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

राजिम – विगत दिनों पूरे प्रदेश में हुए युवा कांग्रेस के प्रत्यक्ष सांगठनिक चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। युवा कांग्रेस के चुनाव में प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के पद पर चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवाओं ने हिस्सा लिया था। इसी कड़ी में राजिम विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद पर लंबे समय तक एनएसयूआई के संगठन में सक्रिय रहे जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू भारी मतों से निर्वाचित हुए हैं। लंबे अरसे बाद प्रत्यक्ष रूप से हुए निर्वाचन में क्षेत्रभर के युवाओं ने दम दिखाते हुए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी जिसमें अफजल खान,मुकेश भारती, वासुदेव साहू, योगेश साहू, लोकेश सिन्हा, विश्वजीत ठाकुर,कुलेश्वर सोनवानी,गोल्डन कुमार यादव एवं शिखरदीप साहू उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे थे इस चुनाव में योगेश साहू 4153 मत प्राप्त कर विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं दूसरे स्थान पर मुकेश भारती को 1512 वोट मिले जिन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष का पद मिला,लोकेश सिन्हा 1168 वोट मिले उन्हें भी विधानसभा उपाध्यक्ष पद मिला,इसके बाद अफजल खान को 696 वोट मिले उन्हें विधानसभा महासचिव, 140 वोट प्राप्त करने वाले वासुदेव साहू को महासचिव, 114 वोट प्राप्त करने वाले गोल्डन यादव को भी महासचिव, 89 वोट प्राप्त करने वाले शिखरदीप ठाकुर को उपाध्यक्ष, कुलेश्वर सोनवानी को उपाध्यक्ष, विश्वजीत ठाकुर को महासचिव का पद मिला। युवा कांग्रेस के चुनाव के जटिल प्रक्रिया में भी युवाओं में चुनाव तथा परिणाम को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा। चुनाव प्रक्रिया के शुरुआती दौर में ही रुझान योगेश साहू के पक्ष में दिखाई दे रहा था, क्षेत्र के सारे युवा उनके पक्ष में लामबंद होने लगे थे जो घोषित किए गए परिणामों में भी दिखाई दी। उत्साही युवाओं ने 12 मई से 12 जून तक चले एक माह तक चले चुनाव प्रक्रिया में भरी दोपहरी में भी कड़ी मेहनत किया था जिसका परिणाम अक्टूबर में घोषित हुआ। विदित हो कि जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू को प्रथम पंचायत मंत्री तथा राजिम के विधायक अमितेश शुक्ल का खास समर्थक माना जाता है। उन्होंने परिणाम घोषित होने के बाद विधायक अमितेश शुक्ल तथा क्षेत्रभर के युवाओं को सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं,युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों ने योगेश साहू के निर्वाचन होने पर हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है। उन्हें बधाई देने वालों में प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल, युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष बैसाखूराम साहू,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ओंकार सिंह ठाकुर, मनीष दुबे,रामकुमार गोस्वामी,युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितेश दीक्षित,करीम खान,गिरीश राजानी,मुन्ना कुर्रे,विकास तिवारी,सेवादल जिलाध्यक्ष सुघरमल आड़े,कृष्ण कुमार सिन्हा,अजय साहू,गजेंद्र साहू, राजू निषाद,गोरेलाल सिन्हा,रामकृष्ण तिवारी,पद्मा दुबे,मधुबाला रात्रे,हिमेश्वरी साहू,गैंदलाल यादव,मनोज यदु,कमल भारती, छुरा से मक्कू दीक्षित,अवधेश प्रधान,हरीश यादव,दीपक पांडे,गरियाबंद से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान,ओम राठौर,पार्षद प्रतिभा पटेल,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप सरकार, केशु सिन्हा,सन्नी मेमन,मनीष ध्रुव,नन्दू गोस्वामी,गौरव पटेल,फिंगेश्वर से टिकेश साहू, अर्चना दिलीप साहू,तेजेश यदु, वेद दीवान,चंद्रिका साहू,डोमार साहू श्यामनगर, राजेश यादव कोपरा, ठाकुरराम साहू कोपरा,शिव साहू सेंदर,रोहित साहू देवगांव,जनपद सदस्यगण गजेंद्र निषाद,विद्या तुलस साहू, दीपक साहू, आशाराम साहू, मालती दिलीप साहू,शशिकला गौतम रात्रे,रामाधीन ध्रुव, पूर्व जनपद सदस्य केदार ध्रुव,सरपँचगण बेलर टायल साहू, बारुला सरपंच बिसहत पारधी,लोकनाथ साहू, बोंडकी उपसरपंच नेतराम सिन्हा,सेंदर सरपँच टिकेश साहू, लालजी साहू रवेली सरपँच,पोखरा सरपँच सतीश यादव,खेमसिंह ध्रुव कुम्ही,किरवई सरपँच यथार्थ शर्मा ,चरौदा सरपँच प्रतिनिधि मनोज पटेल,कुंडेल सरपँच राजेश सिन्हा,गनियारी सरपंच यादराम सिन्हा, बरोंडा सरपँच दानेंद्र सेन,सिंधौरी सरपँच प्रतिनिधि लक्ष्मीनाथ देवांगन, देवरी सरपँच भागवत साहू सहित कांतू ध्रुव, रमेश यादव,तुलस साहू,खुमेश निषाद,खेमू साहू,कमलेश साहू, मिथलेश पटेल,डिगेश्वर पटेल,जीतू सोनकर,मानस साहू, श्रवण साहू, विक्की सिन्हा, लुलन साहू, कमलेश साहू, वासु ध्रुव आदि सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष चुना गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *