- गरियाबंद
- No Comment
शरद पूर्णिमा पर राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन

दर्रीपारा । समीपस्थ ग्राम अन्दोरा में 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर नव युवक-युवती जनजागृति समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि संजय नेताम उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद,अध्यक्षता मनोहर मरकाम सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कोसमी द ,विशिष्ट अतिथि खिलेश्वरी आयाम सदस्य व सभापति जनपद पंचायत गरियाबंद,गोपाल नेताम युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाँक अध्यक्ष बिन्द्रानवागढ़,डमेश्वरी मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत कोसमी द ,क्रांति यादव लाईन मेन जोबा होंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ आने पर पुरुस्कार दिया जाएगा। जिसमें सामूहिक नृत्य में प्रथम 10 हजार रुपये,द्वितीय 6 हजार रुपये, तृतीय 3 हजार रुपये ये तीनों पुरुस्कार आयोजक समिति के द्वारा एवं चतुर्थ पुरुस्कार 1 हजार रुपये इंदल सिंह मरकाम के द्वारा तथा एकल एवं युगल नृत्य में प्रथम पुरुस्कार 4 हजार रुपये छत्रपाल कश्यप पशु चिकित्सक जोबा,द्वितीय पुरुस्कार 3 हजार रुपये महेंद्र कुमार नेताम शिक्षक,तृतीय पुरुस्कार 2 हजार रुपये नरेश मंडावी,नीलाम्बर मरकाम अंदोरा,चतुर्थ पुरुस्कार 1 हजार रुपये गोरेलाल मोंगरे ग्राम कोटवार के द्वारा दिया जायेगा।