
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के स्थान पर राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों को केवल 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। साथ ही पेंशनरों को भी केवल 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत कम महगाई भत्ता देय है तथा गृह भाड़ा भत्ता को अब तक 7 वें वेतनमान के अनुरुप पुनरीक्षित नही किया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनरों में रोष व्याप्त है।
उक्त मांग को लेकर पूरे प्रान्त की तरह गरियाबन्द जिला मुख्यालय में भी आज आंदोलन के पांचवे दिवस ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी के नेतृत्व में धरना स्थल पर समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों को एकजुट होकर तब तक लड़ने का संकल्प लिया जब तक उक्त मांग पूरा नहीं हो जाता। साथ ही अन्य संगठन व कर्मचारी साथियों को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए आह्वान किया गया। मुख्यरूप से कल 30 जुलाई को सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को राजधानी में जुटने के लिए अनुरोध किया गया। आज के प्रमुख वक्ताओं में किशोर कुमार साहू, परमेश्वर निर्मलकर, यशवंत नाग, संजय यादव, गौतम बिझेकर, आर. एस. कंवर, प्रतिभा सकरिया, दिनेश निर्मलकर एवं जितेन्द्र सोनवानी आदि शामिल थे।
इस अवसर पर गिरिश शर्मा ,नंदकुमार रामटेके, द्वारका प्रसाद सिन्हा, किशोर कुमार साहू, नरेंद्र कुमार ठाकुर, रोहित बरगाह, उमेश निर्मलकर, परमेश्वर घृतलहरे, पुरुषोत्तम ध्रुव, रिखीराम बघेल, , रुकमणी पटेल, वंदना सोनी, ओम कुमारी दीवान, मृदुला निर्मलकर, रविशंकर वर्मा, दामधर नेताम, प्रदीप कुमार यादव, रोमलाल निषाद, जोहन दीवान, दिनेश निर्मलकर, संजय यादव, यशवंत नाग, राजू ध्रुव, वीरेंद्र पांडे, प्रतिभा सकरिया, ईश्वरी सिन्हा, जानकी निर्मलकर, वर्षा पटेल, गायत्री नेताम, अंजूदेवी सोनटेके, नम्रता कन्नौजे, देवकी ध्रुव, गोदावरी साहू, नारायण सिंह चंद्राकर, सडानंद सर्वांकर, कपिल सिन्हा, कोमल कुमार देवांगन, हुमन राम निषाद, नरेंद्र कुमार नागवंशी, बोधन सिंह ठाकुर, डायमंड सिंह दीवान, गणेश्वर साहू, सुनील कुमार मेहर, संजीव सोनटके, भगवंत कुटारे, चम्पेश्वर कुमार यादव, दानवीर साहू, लोकेश ध्रुव, रामखिलावन ध्रुव, मनोज कुमार सिदार, जगत राम कश्यप, अजीत कुमार चौधरी, कमलेश कुमार त्रिवेंद्र, दयालु राम नेताम, गौतम बिझेकर, तोमनलाल साहू, नारायण निषाद, मुकुंद कुटारे, कृष्ण कुमार बया, आर. एस. कंवर, दुर्गा कश्यप, जानकी साहू, गीता नेताम, यामिनी बेलगहे, नंदकुमारी साहू, अलका सिन्हा, मनीता सिन्हा, कुसुम साहू, रविशंकर पटेल, बालकिशन ठाकुर, राजेंद्र कुमार नेताम, शरष कुमार सोम, प्रदीप कुमार खाखा, दीप्ति यादव, नन्दनी यादव, बैजंती गुप्ता, अनिता मेश्राम, कमलेश ध्रुव, डागेश्वर साहू सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।



