ग्राम रवेली (पाण्डुका) क्षेत्र के गुमशुदा लड़के को खेड़ा गुजरात से किया गया दस्तयाब

गरियाबंद : सूचक घनश्याम निषाद पिता स्व. बिसरू राम निषाद उम्र 34 वर्ष साकिन रवेली, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई जितेन्द्र कुमार निषाद पिता स्व. बिसरू राम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन रवेली दिनांक 01.05.2022 के 08.30 बजे सुबह बिना बताये घर से कही चला गया है, जो आज दिनांक तक घर वापस नही आया है, कि रिपोर्ट पर पतासाजी में लिया गया। गुमशुदा की पतासाजी दौरान गुमशुदा के मोबाईल नंबर का कॉल डिटेल टॉवर लोकेशन प्राप्त किया गया। गुमशुदा का टॉवर लोकेशन एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्राम महिप्प, थाना व जिला खेड़ा गुजरात पता चलने पर जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे.आर. ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर के पर्यवेक्षण में गरियाबंद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर दीगर राज्य टीम भेजने अनुमति प्राप्त कर थाना पाण्डुका से टीम गठित कर दीगर राज्य गुजरात टीम भेजा गया था। जो गुमशुदा जितेन्द्र कुमार निषाद पिता स्व.बिसरू राम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन रवेली, थाना पाण्डुका को पता तलाश कर एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी महिप्प, थाना खेड़ा, जिला खेड़ा (गुजरात) से बरामद कर गुमशुदा के परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर0 ओंकार साहू, आरक्षक दिलीप ठाकुर का कार्य सराहनीय रहा।

गुमशुदा:- जितेन्द्र कुमार निषाद पिता स्व. बिसरू राम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन रवेली, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page