- देवनगर गांव में साधुओं पर ग्रामीणों का रोष
- दो साधु एक व्यक्ति का हाथ देख रहे थे
- व्यक्ति अचानक बेहोश, माहौल तनावपूर्ण
सूरजपुर: साधुओं को लेकर लोगों का नजरिया आमतौर पर सम्मान और पूजा से भरा होता है, लेकिन जब उनके व्यवहार या कारनामों पर संदेह होता है, तो ग्रामीणों की भावनाएं पल भर में बदल जाती हैं। (CG CRIME)
ऐसा ही नजारा सूरजपुर (Surajpur) जिले के देवनगर गांव में देखने को मिला, जहां साधुओं के कथित कामों को लेकर ग्रामीणों में रोष भड़क उठा और माहौल तनावपूर्ण हो गया। गांव में दूसरे प्रांत से पहुंचे दो साधु एक व्यक्ति का हाथ देख रहे थे, तभी वह व्यक्ति बेहोश होने लगा।
CG CRIME : ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र के शक में साधुओं को घेरकर किया बुरी तरह पीटा, घंटों चले बवाल के बाद बाइक से भागे

जैसे ही इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों की हुई तो वे बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। तंत्र-मंत्र करने की आशंका जताते हुए साधुओं की धुनाई शुरू कर दी. करीबन घंटे भर तक चले बवाल के बाद ग्रामीणों ने दोनों साधुओं को छोड़ दिया, जिसके बाद वे अपनी मोटरसाइकिल पर भाग निकले। (CG CRIME)



