Snowfall Train Journey: जम्मू-कश्मीर से सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कटरा से श्रीनगर की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन ताजी बर्फबारी के बीच अपनी यात्रा करती दिख रही है। ट्रेन के चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है, जबकि पहाड़, सुरंगें और रेल ट्रैक पूरी तरह बर्फ से ढके नजर आ रहे हैं। (Snowfall Train Journey)

बनिहाल से सामने आए इन विजुअल्स में देखा जा सकता है कि आधुनिक वंदे भारत ट्रेन बर्फबारी के बीच यात्रियों को स्नोफॉल का अद्भुत नज़ारा दिखाते हुए आगे बढ़ रही है. बर्फ से ढकी ट्रेन बेहद आकर्षक नजर आ रही है और यात्रियों के लिए यह सफर किसी यादगार अनुभव से कम नहीं है. (Snowfall Train Journey)
Also read – Raipur Cricket Match: आज रायपुर में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, चौकों-छक्कों की बरसात के आसार
https://x.com/i/status/2014582491307507779
ताजा बर्फबारी से बदला घाटी का नज़ारा
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के बाद पूरे इलाके का नज़ारा बदल गया है. पहाड़ों से लेकर घाटियों तक हर जगह बर्फ की सफेदी छा गई है. इसी दौरान वंदे भारत ट्रेन का संचालन घाटी में रेल कनेक्टिविटी की मजबूती को भी दर्शाता है. (Snowfall Train Journey)
Also read – Chhattisgarh IPS Transfer: संजिव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर, 15 IPS अफसरों का तबादला
Snowfall Train Journey: बर्फीली वादियों में दौड़ी वंदे भारत, कटरा से श्रीनगर का शानदार सफर; देखें मनमोहक नज़ारा
बर्फबारी के बीच चलती ट्रेन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग इन दृश्यों को प्रकृति और आधुनिक तकनीक का अनोखा संगम बता रहे हैं. (Snowfall Train Journey)



