इंद्रावती नदी पार करते समय नाव पलटी
2 ग्रामीणों को बचाया गया
2 बच्चे और 2 महिलाएं लापता
Boat Capsized in Indravati River: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम उसपरी के पास इंद्रावती नदी पार करने के दौरान एक नाव अचानक पलट गई। नाव में कुल 6 ग्रामीण सवार थे, जिनमें से 4 लोग नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 2 लोगों की जान बचा ली। वहीं, 4 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों में 2 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाजार आने-जाने इंद्रावती नदी पार करने के लिए नाव पर निर्भर हैं। (Boat Capsized in Indravati River)

Also read – Chhattisgarh SIR : राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा SIR समयसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है हरी झंडी
बुधवार को सभी ग्रामीण बाजार से खरीदारी कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नदी के बीच पहुंचते ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों की तत्परता से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना शाम के समय की होने के कारण तत्काल रेस्क्यू में दिक्कतें आईं। (Boat Capsized in Indravati River)
Boat Capsized in Indravati River: नदी पार करते वक्त नाव पलटी, ग्रामीणों ने बचाई दो लोगों की जान, चार अब भी लापता

प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू
भैरमगढ़ एसडीएम प्रकाश सर्वे ने बातचीत में बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से नाव पलटने और लोगों के लापता होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया। आसपास के ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है। अंधेरा होने के कारण देर रात तक सीमित सफलता मिली है, जबकि गुरुवार सुबह से दोबारा सर्च ऑपरेशन तेज किया जाएगा। (Boat Capsized in Indravati River)

Also read – भाजपा सरकार पर लगाया हिन्दू विरोधी और सनातन धर्म का अपमान – सुखचंद बेसरा



