IND vs NZ Match in Raipur: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (CSCA) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दिसंबर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान सामने आई व्यवस्थागत खामियों और दर्शकों को हुई असुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सुधार के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, मैच की सुरक्षा व्यवस्था पर बीसीसीआई भी लगातार नजर बनाए हुए है। टी-20 मैच के दौरान किसी भी विभाग के अधिकारी और उनके रिश्तेदार बिना पास व वैलिड टिकट के स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। (IND vs NZ Match in Raipur)

Also read – Bastar Naxal Encounter : बस्तर में भीषण एनकाउंटर, टॉप नक्सली लीडर पापाराव फंसा; इतने माओवादी ढेर
इसकी निगरानी के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार में सीएससीएस के पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगा। बिना टिकट व पास किसी भी विभाग के अधिकारियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिससे टिकट खरीदने वाले दर्शकों को परेशानी से बचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि वनडे मैच के दौरान कई अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने अपने रिश्तेदारों को बिना टिकट स्टेडियम के अंदर प्रवेश करा दिया था, जिसके कारण करीब 45 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में 70 हजार तक दर्शक पहुंच गए थे। इस कारण टिकट खरीदकर मैच देखने पहुंचे दर्शकों को कई परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Also read – ED Raids : इंटरनेशनल ड्रग रैकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई, 7 राज्यों की 26 लोकेशनों पर एक साथ छापेमारी

हॉकर नहीं बंद कर पाएंगे वाटर कूलर
सीएससीएस के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि स्टेडियम में पीने के पानी के लिए सीएससीएस ने सभी गेटों में 3000 लीटर प्रतिघंटा क्षमता वाले वाटर कूलर लगाए हैं, जिससे जनरल गैलरी के दर्शकों को पीने का पानी आसानी से और निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। टी-20 मैच के दौरान हॉकर बोतलबंद पानी बेचने के लिए वाटर कूलर बंद नहीं कर पाएगा। (IND vs NZ Match in Raipur)
Also read – CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी घोटाला, 38 कर्मचारियों पर कार्रवाई, 31 निलंबित, 3 पर FIR
खाने-पीने के सामान की रोकी जाएगी कालाबाजारी
वनडे मैच की अव्यवस्था से सीख लेते हुए सीएससीएस ने टी-20 मैच के दौरान खाने-पीने के सामान की कालाबाजारी रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बार निश्चित रेट से ज्यादा कोई भी सामान हॉकर नहीं बेच पांएगे। सभी हॉकर की टी-शर्ट में रेट लिस्ट छपी होगी। इसके अलावा दर्शकों के स्टैंड में भी रेट लिस्ट के बड़ेे-बड़े फ्लैश बोर्ड लगाए जाएंगे।

IND vs NZ Match in Raipur: टिकट बिना कोई एंट्री नहीं, अधिकारी और रिश्तेदारों के लिए भी सख्त नियम, खाने-पीने के रेट तय
अब समोसा 50 रुपए, सैंडविच 60 रुपए
स्टेडियम के अंदर खाने-पीने की चीजों का रेट सीएससीएस ने निर्धारित कर दिया है। टी-20 मैच के दौरान 100 ग्राम समोसा अर्थात एक समोसा 50 रुपए में मिलेगा। सेंडविच एक पीस 60 रुपए, बर्गर 80 रुपए मेंं, पिज्जा हट 250 रुपए में, पॉपकार्न कोन 60 रुपए में, पॉपकार्न टब 100 रुपए में, स्टीम मेमो 150 रुपए में, चिकेन मेमो 200 रुपए में, फ्राईड मेमो वेज 200 रुपए में, चिकन फ्राई मेमो 250 रुपए में, 250 मिली पानी बोतल 10 रुपए में, बेफरर्स और आइसक्रीम एमआरपी रेट पर बेचे जाएंगे। (IND vs NZ Match in Raipur)



