लश्कर-ए-तैयबा पानी के रास्ते भारत पर हमले की साजिश रच रहा है
कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को दी खुली धमकी
समुद्री और तटीय सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट
भारत से लगातार नाकाम होने के बावजूद पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी संगठन अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं। भारत के खिलाफ साजिशों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक और जानकारी सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी भारत पर पानी के रास्ते हमले की योजना बना रहे हैं। लश्कर के कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने एक बार फिर भारत को धमकी देते हुए समुद्री मार्ग से हमले की गीदड़भभकी दी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Also read – dhaan khareedee : अन्नदाताओं का एक-एक दाना धान खरीदी करेगी साय सरकार – प्रदेश मंत्री देवेंद्र ठाकुर
क्या बोला सैफुल्लाह कसूरी?
लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद कसूरी का नया भड़काऊ बयान सामने आया है। उसने भारत पर पानी के रास्ते हमले करने की धमकी दी है। सैफुल्लाह ने कहा- “2025 में हमने आसमान पर राज किया, 2026 में समंदरों पर भी करेंगे।” सैफुल्लाह ने ये बयान मुरीदके में दिया और कहा- “2025 पाकिस्तान के लिए ‘फ़िज़ाओं का शहज़ादा’ बनने का साल था। अब 2026 है, और साल खत्म होने से पहले, इंशाअल्लाह, पाकिस्तान ‘समंदरों का शहजादा’ भी बनेगा।”
लश्कर के वॉटर फोर्स की ओर इशारा
सूत्रों के मुताबिक, IAF से करारी शिकस्त के बाद लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद कसूरी बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। वह अब भारतीय नौसेना को भी खुली चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। सैफुल्लाह के बयान में लश्कर-ए-तैयबा की कथित “वॉटर फोर्स” द्वारा हमले का इशारा किया जा रहा है।
समंदर के रास्ते साजिश! लश्कर-ए-तैयबा भारत पर बड़े हमले की फिराक में, स्कूबा डाइवर्स तैनात

लश्कर के पास सैकड़ों स्कूबा डाइवर्स और प्रशिक्षित तैराक
भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां गणतंत्र दिवस को लेकर हर इनपुट को गंभीरता से ले रही हैं। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर के पास सैकड़ों स्कूबा डाइवर्स और प्रशिक्षित तैराक मौजूद हैं, जिन्हें पाकिस्तान के अलग-अलग ठिकानों पर पानी के भीतर ऑपरेशन की खास ट्रेनिंग दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनिंग सेंटर्स पर एडवांस्ड उपकरण और स्पीड बोट्स का इस्तेमाल हो रहा है।



