CG Dhan Kharidi Update: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अब अपने अंतिम दौर में है। सरकार द्वारा तय समय सीमा के अनुसार, 31 जनवरी 2026 के बाद धान खरीदी पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। किसानों को इस प्रक्रिया के लिए 31 जनवरी तक का टोकन जारी किया गया है।
हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी किसानों की ओर से ऑफलाइन टोकन और खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग उठ रही है। इसी बीच, कांकेर जिला प्रशासन ने ऐसा नया आदेश जारी किया है, जो किसानों के लिए चिंता का कारण बन सकता है। (CG Dhan Kharidi Update)

Also read – CGMSC scam: मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा ED की गिरफ्त में, रिमांड 19 जनवरी तक
30 और 31 जनवरी को नहीं होगी धान खरीदी
दरअसल कांकेर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित किया गया है, लेकिन 30 एवं 31 जनवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण उक्त तिथि में धान बेचने के लिए जारी किए गए टोकन को शासन स्तर से संशोधित किया जाकर 29 जनवरी को शिफ्ट कर दिया गया है। अतः 30 एवं 31 जनवरी के लिए जारी टोकन का धान अब 29 जनवरी को खरीदा जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि 30 एवं 31 जनवरी को धान विक्रय के लिए जारी टोकन वाले समस्त किसान धान बेचने के लिए 29 जनवरी को अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों में ले जाना सुनिश्चित करें। (CG Dhan Kharidi Update)

CG Dhan Kharidi Update: 30-31 जनवरी को नहीं होगी धान खरीदी, टोकन धारकों को 29 को ही बेचना होगा धान
धान खरीदी में 16 दिन शेष
दूसरी ओर धान खरीदी के सिर्फ 16 दिन शेष है और अब तक 95 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीदी हो चुकी है। लेकिन लाखों किसानों का धान अब तक नहीं बिका है। सरकार ने 165 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य रखा है। सरकार के तय लक्ष्य को देखते हुए ये भी कहा जा रहा है कि धान खरीदी की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। (CG Dhan Kharidi Update)



