CG GST Raid: छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग के चर्चित गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है। बताया गया है कि जुमनानी पिछले पांच वर्षों से ‘सितार’ नाम का गुटखा तैयार कर पूरे प्रदेश में उसकी आपूर्ति कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि तंबाकू युक्त गुटखा ‘सितार’ राज्य में पूरी तरह प्रतिबंधित है। जांच के दौरान प्रतिबंध के बावजूद इसके निर्माण और बिक्री का खुलासा होने पर जीएसटी विभाग ने पांच साल की अवधि को आधार बनाकर कर टैक्स और पैनल्टी की कुल राशि निर्धारित की है। (CG GST Raid)

Also read – ब्रेकिंग न्यूज : मोड़ पर धान ट्रक पलटा ड्राइवर बोले बाल बाल बचे
जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया गुटखे का पूरा धंधा प्लानिंग के तहत था. गोदाम के लिए गुरमुख के पिता लोगों से रेंट एग्रीमेंट करते थे. इसी स्थान पर गुटखे की पैकिंग होती थी. इसके बाद बोरे में भरकर गुटखा दुकानों तक सप्लाई किया जाता था. जांच में टीम ने कई पुराने एग्रीमेंट से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं. गुरमुख के सितार गुटखे की कीमत बाजार में 2 रुपए थी. गुटखे का फॉर्मूला बनाने वाले दीपक पांडे ने बताया कि 1 मिनट में 250 गुटखे के पैकेट मशीन से तैयार किए जाते थे. एक दिन में 50 बोरा गुटखा मार्केट में खपाया जाता था. महीने में सिर्फ 18 दिन ही मजदूर काम करते थे. (CG GST Raid)
CG GST Raid: छत्तीसगढ़ GST की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग के ‘गुटखा किंग’ गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ की पेनल्टी
Also read – छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा 2026 की समय-सारिणी घोषित
जानकारी के मुताबिक, गुरमुख के जोरातराई और गनियारी स्थित फैक्ट्री पर जुलाई 2025 में जीएसटी विभाग ने छापा मारा था. तब पता चला कि दोनों फैक्ट्री में सिर्फ पैकिंग होती है. गुटखे का रॉ मटेरियल उसके बेटे सागर की राजनांदगांव स्थित कोमल फूड नाम की फैक्ट्री में तैयार किया जाता है. बाद में टीम ने उस फैक्ट्री में छानबीन की. जो मजदूर गनियारी और जोरातराई में काम करते मिले थे, वही कोमल फूड में मिले. (CG GST Raid)



