Retired CS IAS Amitabh Jain SCIC: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य शासन ने राज्य सूचना आयोग में महत्वपूर्ण नियुक्तियां कर दी हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही दो अन्य अधिकारियों को भी राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है। इन नियुक्तियों को लेकर राज्यपाल के नाम से आदेश जारी कर दिए गए हैं। (Retired CS IAS Amitabh Jain SCIC)

इसलिए अटका था मामला
दरअसल राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर लंबे समय से नियुक्ति की चर्चा चल रही थी. लेकिन कोर्ट में मामला होने की वजह से नियुक्ति में देर होना बताया जा रहा है. अब रिटायर्ड CS अमिताभ जैन की नियुक्ति इस पद पर कर दी गई है. साथ ही राज्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड IAS उमेश अग्रवाल और पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा की नियुक्ति की गई है. बता दें कि 3 साल के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं.
Also read – TMC Protests: ED रेड के खिलाफ TMC ने किया दिल्ली में विरोध प्रदर्शन, कई सांसदों को हिरासत में लिया गया
आदेश में ये लिखा
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन सभी नियुक्तियों की सेवा शर्तें, वेतन एवं अन्य भत्ते भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर 2019 के तहत “सूचना का अधिकार (केंद्रीय सूचना आयोग एवं राज्य सूचना आयोगों में पदावधि, वेतन, भत्ते एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2019” के अंतर्गत निर्धारित होंगे.आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा उनके आदेशानुसार जारी किया गया है. (Retired CS IAS Amitabh Jain SCIC)

देखिये आदेश की कॉपी-





