Naveen Kedia Arrested: झारखंड शराब घोटाला मामले में झारखंड ACB/EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केडिया डिस्टलरी के मालिक नवीन केडिया को गिरफ्तार कर लिया है। नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार करने के बाद, झारखंड पुलिस की टीम ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची के लिए रवाना कर दिया है। (Naveen Kedia Arrested)

आरोप है कि झारखंड में देशी शराब की सप्लाई नवीन केडिया ने की थी. इससे झारखंड सरकार को कुल 136 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ था. विनय चौबे, अरुणपति त्रिपाठी को नवीन के डिस्लिलरी से सप्लाई की गई खेप के प्रत्येक कार्टून पर 300–600 रुपए का कमीशन मिलता था. (Naveen Kedia Arrested)
Naveen Kedia Arrested: छत्तीसगढ़ के व्यापारी की गिरफ्तारी, गोवा से पकड़ा गया झारखंड शराब घोटाले का मुख्य आरोपी; पढ़ें पूरा मामला

मामले में नवीन केडिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इससे बचते हुए उसने एसीबी कोर्ट से अग्रिम बेल भी मांगी थी. लेकिन उसे राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. (Naveen Kedia Arrested)



