Hamas Terrorist Naji Zaheer In Pakistan: पाकिस्तान और आतंकियों का गठजोड़ नया नहीं है, यह एक पुराना और सिद्ध इतिहास रहा है। दुनिया ने कई बार देखा है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवादी संगठनों को समर्थन और शरण देता है। अब एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) का असली चेहरा सामने आया है, जब हमास और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के बीच नए गठजोड़ की खबरें सामने आई हैं। यह घटना फिर से साबित करती है कि पाकिस्तान का आतंकवादियों से गहरा संबंध है, जो दुनिया के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। (Hamas Terrorist Naji Zaheer In Pakistan)
Also read – SIR News: उत्तर प्रदेश में SIR ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 12 राज्यों में वोटर लिस्ट सुधार का पहला चरण हुआ खत्म
आतंकियों का दोस्ताना
हाल ही में हमास और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों की मुलाकात हुई है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि हमास का आतंकी लश्कर के कैंप में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचा था। यह घटना साफ इशारा करती है कि कैसे आतंकी संगठन हमास और पाकिस्तानी आतंकी ग्रुप लश्कर के बीच संबंध दोस्ताना हुए हैं।
सजा आतंकियों का स्टेज
हाल ही में हमास का बड़ा आतंकी कमांडर नजी जहीर गुजरांवाला में पाकिस्तान मार्कजी मुस्लिम लीग (PMML) के आयोजित कार्यक्रम में LeT कमांडर राशिद अली संधू के साथ एक ही स्टेज पर देखा गया था। PMML को व्यापक रूप से LeT का राजनीतिक मोर्चा माना जाता है और संधू इस संगठन के नेता के रूप में कवर के तौर पर काम करता है। प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के बीच यह मुलाकात दोनों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाती है। (Hamas Terrorist Naji Zaheer In Pakistan)
Also read –Iran Protests: ईरान में विरोध प्रदर्शन उग्र, 35 लोगों की मौत, 4 बच्चे भी शिकार, 1200 हिरासत में
जहीर पहले भी आया था पाकिस्तान
नजी जहीर हमास का वही आतंकी है जिसने फरवरी 2025 में PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान उसने LeT और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडरों के साथ मिलकर भारत-विरोधी संयुक्त रैली को संबोधित किया था। यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले से महज कुछ हफ्ते पहले हुआ था।

Hamas Terrorist Naji Zaheer In Pakistan: पाकिस्तान में लश्कर के कैंप में हमास आतंकी नाजी जहीर का दूल्हे जैसा स्वागत, आतंकियों के बीच बढ़ी घातक साझेदारी
आतंकी को पाकिस्तान में मिला सम्मान
जहीर के पाकिस्तान से संबंध 2023 में मजबूत हो गए थे। अक्टूबर 2023 में भी हमास का आतंकी पाकिस्तान पहुंचा था और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान से मिला था। उसी दिन उसने पेशावर में मुफ्ती महमूद कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था, जहां खालिद मशाल ने वीडियो लिंक से हिस्सा लिया। नवंबर 2023 में नाजी कराची में “तूफान-ए-अक्सा” कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था। जनवरी 2024 में आतंकी ने कराची प्रेस क्लब में मीडिया से बात की थी। अप्रैल 2024 में, इस्लामाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जहीर को सम्मानित किया था। आतंकी जहीर का बार-बार पाकिस्तान आना इस बात की ओर साफ इशारा है कि हमास और लश्कर अब शौहर और बीवी बन गए हैं। (Hamas Terrorist Naji Zaheer In Pakistan)



