Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर जिले के दक्षिणी इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। (Bijapur Naxal Encounter)
![]()
मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। इसी क्रम में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) की टीम सशस्त्र माओवादियों की तलाश में रवाना हुई थी। सुबह करीब 5 बजे से माओवादियों के साथ रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव मिले हैं। (Bijapur Naxal Encounter)
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद दो माओवादी ढेर

ऑपरेशन पूरा होने के बाद जारी होगी जानकारी
सुरक्षा कारणों को देखते हुए, मुठभेड़ का सटीक स्थान और ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या जैसी संवेदनशील जानकारियां फिलहाल साझा नहीं की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी की जाएगी। (Bijapur Naxal Encounter)
Also read – 8th State Pay Commission: 8th स्टेट Pay कमीशन की शुरुआत सबसे पहले इस राज्य से, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान



