गरियाबंद। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 22 दिसंबर को गरियाबंद जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
22 दिसंबर को गरियाबंद आएंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
प्रोटोकॉल शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दोपहर 12:15 बजे रायपुर से गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1:45 बजे सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2:15 बजे इस्कॉन मंदिर स्थल पहुंचकर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

भूमिपूजन कार्यक्रम में संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने की संभावना है। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद डॉ. रमन सिंह पुनः रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस्कॉन मंदिर का निर्माण क्षेत्र में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा देगा, जिससे जिले को धार्मिक पर्यटन के रूप में भी पहचान मिलने की उम्मीद है।



