कोपरा। प्रदेश में जारी धान खरीदी अभियान के तहत किसानों को बेहतर सुविधाएं और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने सहसपुर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में मौजूद सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक रोहित साहू ने नमी मापक यंत्र की जांच कर मानक स्तर पर धान खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही तौल मशीनों की सटीकता की भी पड़ताल की, ताकि किसानों को एक ग्राम का भी नुकसान न हो। उन्होंने बारदाना स्टॉक की स्थिति की जानकारी लेते हुए समय पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
किसानों की सुविधा सर्वोपरि : विधायक रोहित साहू
निरीक्षण के दौरान विधायक ने केंद्र प्रभारी एवं उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और धान बेचने आए किसी भी किसान को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। टोकन, तौल, भुगतान या किसी भी तकनीकी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक रोहित साहू ने केंद्र में मौजूद किसानों से सीधा संवाद कर टोकन वितरण और भुगतान से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष महेश यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, सोसायटी के प्राधिकृत अध्यक्ष लाला साहू, सोसायटी प्रबंधक देवलाल साहू, सिर्रीखुर्द सरपंच देवेंद्र वर्मा, पूर्व सरपंच टिकेश्वर साहू, हीरालाल साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।




