गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस द्वारा चोरी के चार अपचारी बालक सहित 06 आरोपी को थाना पांडुका पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।
गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामले में 4 अपचारी बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी राघवेन्द्र सिन्हा पिता स्व० शिवप्रसाद सिन्हा उम्र 46 वर्ष साकिन कोपरा थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा दिनांक 09.12.2025 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08-09. 12.2025 के दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर घर की परदा फांद कर पर अंदर प्रवेश कर ताला तोड़कर पर घर के अंदर रखे 02 नग भगवान की सोने की आंख, चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति, 05 नग चांदी के सिक्के, 02 चांदी के पत्ती, 04 नग फुल कांस की थाली और 03 नग फुल कांस का लोटा किमती करीब 15,000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 331(4), 305(2), 324, 317(2), 3(5) भा.न्या.सं. दर्ज कर विवेचना के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना स्टाफ एवं स्पेशल टीम के सहयोग से 04 अपचारी बालक एवं आरोपी 01. पवन निषाद पिता छोटु निषाद उम्र 23 वर्ष साकिन बजरंग चौक अमलेश्वर जिला दुर्ग 02. खिलेश दास मानिकपुरी पिता सोहाग दास उम्र 19 वर्ष दुर्गा कला मंच अमलेश्वर जिला दुर्ग एवं चार अपचारी बालको को पुलिस अभी रक्षा में लेकर बारी-बारी से पूछताछ करने पर जून में स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त मशरूका बरामद किया गया है। अपचारी बालको को बाल सम्प्रेक्षण गृह बरोण्डा बाजार महासमुंद भेजी गई है तथा आरोपी पवन एवं खिलेश दास मानिकपुरी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि अशोक कुमार साहू, प्रधान आर. पचन सेन, ओंकार साहू, गणेश साहू, बानेश्वर प्रसाद वर्मा आर. विनोद बंजारे, रामकुमार खैरवार, विनोद सिंह राजपुत, कामेश ध्रुव स्पेशल टीम प्रभारी सउनि मनीष वर्मा एवं उनके टीम की विशेष भूमिका रही ।



