जगदलपुर, 06 दिसम्बर 2025। कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में गत दिवस आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य की तरह बस्तर जिले में भी 21 दिसंबर 25 को पल्स पोलियो Intensive pulse polio campaign अभियान चलाया जाएगा। जो तीन दिवस अर्थात 23 दिसंबर तक सघन तौर पर संचालित किया जाएगा।
21 दिसंबर 2025 को बस्तर जिले में चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान
विदित हो कि भारत को 27 मार्च 2014 में ही पोलियो मुक्त देश का प्रमाण पत्र मिल गया था जो की अत्यधिक गौरव और सम्मान की बात है, परंतु शेष विश्व के कई देश और भारत के पड़ोसी देशों में भी आज भी पोलियो के संक्रमण का जोखिम बना हुआ है। भारत एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप की सिफारिश के अनुसार राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस यथा 21 दिसम्बर को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बीमारी से बचाने के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत निर्धारित पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

इस सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत टीकाकरण दिवस के अगले दो दिनों अर्थात 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा की खुराक दी जाएगी। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक ने बताया कि इस अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले स्थानों जैसे ईंट भट्टी, झुग्गी-झोपड़ी, मलिन बस्ती और घुमंतु परिवारों के बच्चों सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में भी मोबाइल टीम द्वारा पोलियो दवा की खुराक दी जाएगी।
जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ सी मैत्री के अनुसार इस वर्ष बस्तर जिले में 124377 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए बस्तर जिले में 511 बूथ और 40 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा इसके सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ,महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले से सहयोग की अपील की गई है। साथ ही साथ जिले में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में और स्कूलों में अभियान पूर्व जनजागरूकता रैलियों के आयोजन करने और व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की गई है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष चलाए गए पल्स पोलियो अभियान जिसका आयोजन 03 मार्च 2024 को किया गया था, बस्तर जिले की कुल उपलब्धि 97 प्रतिशत रही थी।



