गरियाबंद जिले में जिला साक्षरता मिशन तहत 07 दिसम्बर को जिलेभर में आयोजित होगा, समीक्षा बैठक में कलेक्टर उइके ने दिलाई अधिकारियों को उल्लास साक्षरता शपथ, उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के लक्ष्य पूर्ति हेतु विभागों को निर्देश दिए।
गरियाबंद। जिला साक्षरता मिशन कलेक्टर बीएस उइके एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर की उपस्थिति मे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण गरियाबंद में सर्वविभाग प्रमुख की बैठक आयोजित की गई।
जिला साक्षरता मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर एवं जिला परियोजना अधिकारी बुद्धविलास सिंह ने विस्तारपूर्वक बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वाले असाक्षरों को शत्-प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य कार्यालय से गरियाबंद जिले को प्राप्त लक्ष्य 8 हजार असाक्षरों को साक्षर करने के लिए असाक्षरों का सर्वे, स्वयंसेवी, शिक्षकों का चिन्हांकन, उल्लास साक्षरता केन्द्र व ग्राम प्रभारियों की नियुक्ति की प्रगति की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रविवार 07 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विभाग प्रमुख महापरीक्षा अभियान में सहयोग देने को कहा गया साथ ही असाक्षरों को केवल साक्षर बनाना ही नही अपितु उनमें संख्या एवं अक्षर ज्ञान के साथ-साथ जीवन के महत्वपूर्ण कौशल का विकास करके बेहतर जीवन के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दौरान कलेक्टर उइके ने सभी जिला अधिकारियों को उल्लास साक्षरता शपथ दिलाई।



