कोंडागांव। भारतीय थल सेना के आर्मी एयर डिफेंस में 23 वर्षों तक देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हवलदार श्रीकांत तिवारी का कोंडागांव पहुंचने पर ऐतिहासिक, भावनात्मक और भव्य स्वागत हुआ।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के पदाधिकारी, सदस्य, परिवारजन, मित्रगण, नगरवासी और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक–युवतियों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
गांधी चौक में तिवारी के पहुंचते ही आतिशबाजी, आरती, और पुष्पमाला के साथ स्वागत किया गया। पूरे चौक में भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय जवान–जय किसान के नारों से देशभक्ति का अद्भुत माहौल बन गया।
इसके बाद बस्तर की पारंपरिक मांदरी नृत्य, देशभक्ति गीत और डीजे की धुनों के साथ जुलूस गांधी चौक—बस स्टैंड होते हुए उनके निवास आलबेड़ा पारा तक पहुंचा। रास्तेभर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया।
देश की सेवा से बड़ा सुख कहीं नहीं—हवलदार श्रीकांत तिवारी
हवलदार श्रीकांत तिवारी ने कहा— 23 वर्ष देश की सेवा करके जो आनंद और गर्व मिला है, वह जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं कोंडागांव के युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वे सेना में भर्ती होकर राष्ट्रसेवा के लिए आगे आएं।
उन्होंने बताया कि उनका चयन 14 जुलाई 2003 को आर्मी एयर डिफेंस में हुआ था। नासिक में एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद उनकी पोस्टिंग गुजरात, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू–कश्मीर, पंजाब और श्रीनगर में रही। वे 30 नवंबर 2025 को हरियाणा से सेवानिवृत्त हुए।
हवलदार श्रीकांत तिवारी ने सम्मान के लिए परिषद और नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे परिषद से जुड़कर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख लोग
इस अवसर पर—
- संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा
- जिला अध्यक्ष सूरज यादव
- उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा
- सचिव उमेश साहू
- कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती
- सहसचिव रवि ठाकुर
- मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव
- फरसगांव ब्लॉक सचिव रिकेश कुँवर
- सैन्य मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती चांदनी कोर्राम
सदस्य हीरासिंह कोर्राम, ढालेश साहू, राकेश कुमार धीवर, देवेंद्र, भगवती हिरवानी, सुरेश साहू, अधिवक्ता गौरव जैन, प्रेमराज चोपड़ा, आशीष मंडल तथा सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवा–युवतियां मौजूद रहे।




