बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा मामला हैवानियत की सारी हदें पार सामने आया है, जिसने पूरी मानवता को झकझोर दिया है। एक नवविवाहित युवती ने अपने पति दानिश, ससुराल वालों और उसके आठ दोस्तों पर सामूहिक बलात्कार, दहेज प्रताड़ना, जबरन गर्भपात, तेजाब हमला और हत्या के प्रयास जैसे जघान्य अपराधों के आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, शादी के महज कुछ महीनों बाद ही दहेज न लाने के नाम पर शुरू हुई मारपीट ने विकराल रूप धारण कर लिया, जब पति ने जुए की लत में अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। हारने के बाद उसके दोस्तों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया
पीड़िता के चौंकाने वाले खुलासे, हैवानियत की सारी हदें पार! जुए में हारते ही पति ने पत्नी को दोस्तों के हवाले
पीड़िता ने अपनी शिकायत में विस्तार से बताया कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खेवाई गांव के दानिश से हुई थी। शादी के तुरंत बाद ससुराल पक्ष ने दहेज में अपेक्षित संपत्ति न मिलने पर उसे बुरी तरह प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति दानिश जुए का आदी था और अक्सर घर में मारपीट करता था। एक दिन जुए की मेज पर पैसे खत्म हो जाने के बाद उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। हारते ही आठ लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने तीन आरोपियों—उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल (सभी गाजियाबाद के निवासी)—की पहचान कर ली है।
पीड़िता ने आगे बताया: “ससुर ने कहा कि दहेज नहीं लाई तो हमें खुश रखना होगा।” उसके अनुसार, ससुर, जेठ और ननदोई ने भी अलग-अलग मौकों पर उसके साथ बलात्कार किया। गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात करवाया। विरोध करने पर उसके पैरों पर तेजाब डाल दिया गया, जिससे गंभीर जलन हुई। इतना ही नहीं, एक बार तो उसे मारने के इरादे से नदी में धक्का दे दिया गया, लेकिन वह किसी तरह बच गई।
पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति
पीड़िता किसी तरह ससुराल से भागकर मायके पहुंची और बिनौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376(डी) (सामूहिक बलात्कार), 498ए (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), 307 (हत्या का प्रयास), 313 (जबरन गर्भपात) और 326 (तेजाब हमला) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें चोटों और गर्भपात के निशान पाए गए।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb6t9n959PwLlBySPK0M
बागपत के पुलिस अधीक्षक ने बताया, “यह बेहद गंभीर मामला है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और जांच में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।” फिलहाल, दानिश और उसके ससुराल पक्ष के सदस्य फरार हैं, जबकि दोस्तों की तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना ने तहलका मचा दिया है, जहां लोग दोषियों को फांसी या आजीवन कारावास जैसी सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।
समाज पर असर और मांगें
यह घटना दहेज लोभ, जुए की लत और महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को उजागर करती है। महिला संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन की चेतावनी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में तेज कार्रवाई और सख्त सजा ही समाज को सुधार सकती है।




