महासमुंद (छत्तीसगढ़) — एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 60 किलो ग्राम अवैध गांजा को जब्त किया है। इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जप्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि परिवहन में प्रयुक्त आयशर ट्रक, दो मोबाइल फोन और अन्य सामग्री सहित कुल जब्ती की कीमत लगभग 22 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर को थाना बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से अवैध गांजे की एक बड़ी खेप आयशर ट्रक में पदमपुर होते हुए महासमुंद मार्ग से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही है। सूचना पर तुरंत महासमुंद जिले की सीमाओं पर सघन नाकाबंदी की गई।
इस तरह पकड़े गए तस्कर
नाकाबंदी के दौरान पलसापाली बैरियर पर ओडिशा नंबर (UP 72 BT 3907) का एक संदिग्ध आयशर ट्रक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 60 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि गांजा तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी इस तरह की संयुक्त कार्रवाई और तेज की जाएगी।



