बालोद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम संबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कोसरिया मरार समाज के युवक-युवती परिचय एवं शाकंभरी महोत्सव का शुभारंभ
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार है, इसलिए सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षित और ज्ञानवान बनाएं। उन्होंने समाज को एकजुटता और सामाजिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कोसरिया मरार समाज द्वारा प्रकाशित युवक-युवती परिचय माला पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही शाकंभरी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सुखी एवं सफल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

इस मौके पर समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।



