गरियाबंद। छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा आज अचानक गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय क्षेत्र की एक राशन दुकान बंद पाई गई।
छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा का औचक निरीक्षण
नियमों के अनुसार राशन दुकान सप्ताह में छह दिन खुली रहनी चाहिए, लेकिन यहां दुकान के बाहर केवल मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को खुला रहेगा लिखा मिला। इस पर अध्यक्ष संदीप शर्मा ने तत्काल संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाया और स्पष्टीकरण मांगा।
जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष फिलहाल जिले की अन्य राशन दुकानों का भी निरीक्षण कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

गौरतलब है कि खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा अपने सक्रिय और जनसंपर्क आधारित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर आमजनों से सीधे संवाद करते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।



