गरियाबंद पुलिस ने अवैध खनिज तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को बहुमूल्य हीरा जैसे खनिज पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
गरियाबंद। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जिले में अवैध गांजा, शराब, हीरा तस्करी एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना देवभोग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवभोग के शरदापुर आईटीआई कॉलेज के सामने दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में चमकीले हीरा जैसे पत्थरों के साथ ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सूचना पर थाना प्रभारी देवभोग के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान — खीर सिंह मांझी, पिता स्व. लालू मांझी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम झूलेनबर, थाना चांदाहांडी, जिला नवरंगपुर (ओडिशा)
हरीशंकर नेताम, पिता स्व. देवी सिंह नेताम, उम्र 27 वर्ष, निवासी पायलीखण्ड जुगाड़, जिला गरियाबंद (छ.ग.) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 22 नग चमकीले हीरा जैसे खनिज पदार्थ (कीमत लगभग ₹2,30,000), 2 मोबाइल फोन, एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 KB 0696 (कीमत ₹35,000) बरामद की गई। कुल जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग ₹4 लाख आंकी गई है।
आरोपियों से जब उक्त खनिज पदार्थों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे इन पत्थरों को ऊँचे दाम पर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं धारा 21(4) माइनिंग एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देवभोग पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनिज तस्करी पर रोक लगाने में बड़ी सफलता मिली है।



