गरियाबंद पुलिस की नशे विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान नया सवेरा के तहत गरियाबंद पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। आज 14 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
छुरा (गरियाबंद)। जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान नया सवेरा के तहत गरियाबंद पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना छुरा पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री पर छापामार कार्रवाई की है।
14 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी समयलाल चक्रधारी (56 वर्ष) पिता स्व. बुधारू राम चक्रधारी, निवासी छुरा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं आरोपी मानकुंवर भाई (60 वर्ष) पिता भीमराम, निवासी नवाडीह थाना छुरा के खिलाफ धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 14 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2800, जब्त की है।
थाना प्रभारी छुरा के अनुसार, आरोपी समयलाल चक्रधारी का कृत्य आबकारी अधिनियम के उल्लंघन का पाया गया, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं आरोपी मानकुंवर भाई को थाना स्तर पर जमानत पर रिहा किया गया।

पुलिस ने बताया कि “नया सवेरा” अभियान के तहत जिलेभर में अवैध शराब, नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन पर निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।

 







