Elephant Riot बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के पास एक हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम की है जब 68 वर्षीय कनकु राम पिता चमरू लाल, निवासी ग्राम हरदी, खेत की रखवाली के लिए जा रहे थे।
Attack on student: छात्र पर किया गया कटर से हमला, विसर्जन यात्रा में घटी वारदात
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कक्ष क्रमांक 108 के समीप डीके जंक्शन बेरियर के पास हुई। मौके पर मौजूद चौकीदार नंद कुमार ध्रुव ने मृतक को आगाह किया था कि क्षेत्र में एक एकल (लोनर) हाथी घूम रहा है, इसलिए आगे न जाएं, लेकिन चेतावनी के बावजूद कनकु राम आगे बढ़ गए और अचानक हुए हाथी के हमले में उनकी मौत हो गई।
Maoist Nationwide shutdown: 24 अक्टूबर को बंद के समर्थन में माओवादियों का पत्र जारी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।