कोरबा: पंप हाउस कॉलोनी की महिलाओं ने सीएसईबी पुलिस चौकी के पेट्रोलिंग वाहन चालक राम कुमार प्रजापति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि राम कुमार प्रजापति खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धमकाता है और उनसे वसूली करता है।
Gold Theft: धनतेरस पर चोरी की घटना से हड़कंप, आरंग पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी
महिलाओं ने बुधवार को कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया है कि राम कुमार प्रजापति पंप हाउस क्षेत्र में अपनी पुलिस पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देता है। साथ ही, वह गाली-गलौज भी करता है और आसपास के नागरिकों में डर का माहौल बना देता है।
एसपी कार्यालय ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि आरोप सही पाए गए, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।