नई दिल्ली। कनाडा से एक बार फिर फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। इस बार गोलीबारी का निशाना पंजाबी सिंगर तेज़ी कहलों बने हैं। उन पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। हालांकि, फिलहाल उनकी हालत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
घटना के कुछ ही घंटे बाद रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि इस हमले में उनकी गैंग शामिल थी।
Chaitanya Baghel ED Arrest: ED को मिली कोर्ट से मान्यता, चैतन्य बघेल की याचिका खारिज
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में रोहित गोदारा गैंग का आतंक कनाडा में तेजी से बढ़ा है। पिछले कुछ महीनों में इस गैंग से जुड़ी कई गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की गई हैं। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग में कितने लोग शामिल थे।
कनाडा में भारतीय मूल के गायक और गैंगस्टर गिरोहों के बीच बढ़ती रंजिश ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।