Accused Absconding रायपुर | 18 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां उरला थाना परिसर के अंदर से एक गंभीर आरोप में गिरफ्तार आरोपी फरार हो गया। यह मामला पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, उरला थाना में कल रात एक सुसाइड केस से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया था। उसके साथ एक अन्य आरोपी को भी थाने लाया गया था। थाने में नाइट ड्यूटी इंचार्ज सहित करीब दर्जन भर पुलिसकर्मी मौजूद थे, बावजूद इसके आरोपी लॉकअप से भागने में सफल हो गया।
कैसे हुआ फरार?
अब तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी ने किसी तरह लॉकअप से निकलकर थाने से फरार होने का रास्ता बना लिया। पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
Father’s Property :पिता की संपत्ति पर बेटियों का अधिकार नहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का निर्णय
पुलिस महकमे में हड़कंप
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस लापरवाही को लेकर थाने की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।