Sonakshi Sinha Pregnancy Rumour मुंबई | 17 अक्टूबर 2025| बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी के बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें उड़ती रही हैं। हाल ही में एक दिवाली पार्टी में उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर इस चर्चा को हवा दे दी। लेकिन इस बार सोनाक्षी ने चुप रहने के बजाय, बेहद मजेदार अंदाज़ में इन अफवाहों का जवाब दिया है।
IRCTC Site And App Down Since Morning : दिवाली यात्रा में लोगों को मुश्किल
सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने हाल ही के कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट के आखिर में एक तस्वीर में उनके साथ उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) भी नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा पोस्ट के कैप्शन ने, जिसमें उन्होंने लिखा:
“अगर इन अफवाहों पर भरोसा करें, तो शायद मैं ‘गर्भावस्था का विश्व रिकॉर्ड’ बना चुकी होती! सब्र रखो दोस्तों!”
इस मजाकिया पोस्ट के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया भी देखने लायक रही। कुछ ने उनकी सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की तो कुछ ने अफवाहें फैलाने वालों को करारा जवाब दिया।
अफवाहों पर लगा ब्रेक?
सोनाक्षी और जहीर की शादी के बाद से ही मीडिया में उनकी निजी जिंदगी को लेकर तमाम अटकलें लगाई जाती रही हैं। लेकिन यह पहली बार है जब सोनाक्षी ने इस तरह से किसी अफवाह पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है — वो भी पूरी मस्ती के साथ।