Road accident : भिलाई। दुर्ग जिले के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान सलमा (25) और खिलेश्वर साहू के रूप में की गई है।
Kartik Month: कार्तिक मास की शक्ति: तुलसी पूजा से घर में आती है सुख-शांति और समृद्धि
जानकारी के अनुसार, तीनों लोग गंजपारा रोड से एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे 6 चक्का ट्रक (नंबर CG 07 CY 5899) ने उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सलमा और खिलेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल कुमोदनी गोड़ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी क्षेत्र में नवंबर महीने में भी एक कार और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। लगातार हो रहे सड़क हादसे प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।