गरियाबंद। स्वयं की जमीन पर हो रहे अवैध कब्ज़े और प्रशासनिक अनदेखी से परेशान होकर ग्राम पीपरहट्ठा निवासी बुजुर्ग खमतूराम नायक सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
जिले में जमीन विवाद को लेकर भूख हड़ताल का एक और नया मामला सामने
खमतूराम नायक ने बताया कि उनके स्वामित्व की भूमि खसरा क्रमांक 702, रकबा 0.10 हेक्टेयर ग्राम पीपरहट्ठा, तहसील छुरा में स्थित है। इस भूमि पर गांव के ही तीजराम यादव पिता सियाराम यादव द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में तहसील कार्यालय छुरा से स्थगन आदेश क्रमांक 1297/त.ह./वाचक/1/2025 दिनांक 24 फरवरी 2025 जारी किया गया था, बावजूद इसके अनावेदक द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया।
बुजुर्ग खमतूराम नायक का कहना है कि वे पिछले एक वर्ष से तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। न्याय न मिलने से आहत होकर उन्होंने भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी स्वामित्व भूमि से बेजा कब्ज़ा हटाकर न्याय दिलाया जाए। इधर, कलेक्टोरेट परिसर में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति को देखने लोगों की भीड़ जुटी रही।