Collectors Conference 2025 रायपुर, 12 अक्टूबर 2025। मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कोरबा जिले के कार्यों की विशेष सराहना की गई। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन में कोरबा ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरबा का मॉडल अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायक है।
गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर अजीत वसंत के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उनके हटाए जाने की मांग की थी, लेकिन अब सरकार ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई है।
कांफ्रेंस के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि जिले की विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा और कोरवा समुदाय के बीच योजना को प्राथमिकता से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) की मदद से 700 घरों में, जो पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे हैं, सूर्य घर योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत प्रति घर 60 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है, जिसमें से 45 हजार रुपए सरकारी सब्सिडी और 15 हजार रुपए डीएमएफ की राशि शामिल है।