नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर विवादित बयान देकर भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा दिया है। उन्होंने दावा किया कि मुग़ल बादशाह औरंगजेब के शासन को छोड़कर भारत कभी भी पूरी तरह एकजुट नहीं रहा। साथ ही आसिफ ने कहा कि भारत के साथ युद्ध की संभावना से मैं इनकार नहीं करता।
चोरी के बाद जंगल में पैसे और सोना छिपाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पकड़े जाने पर पीटा
यह बयान उन्होंने पाकिस्तानी चैनल समा टीवी को दिए गए साक्षात्कार में दिया, जिसमें उन्होंने अपने नापाक इरादों को जाहिर किया। ख्वाजा आसिफ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत ने पाकिस्तान को राज्य प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन न करने और अपनी भौगोलिक सीमाओं के उल्लंघन से बचने की चेतावनी दी थी।
विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान क्षेत्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक माहौल को और तनावपूर्ण कर सकता है। भारत ने अभी तक इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।