नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले का मामला लगातार राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बनता जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। अब लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Chandrashekar Pole :अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, परिवार में मातम
लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय से कहा है कि वह पश्चिम बंगाल सरकार से तीन दिन के भीतर तथ्यात्मक नोट मांगे। इस नोट में घटना की पूरी जानकारी और दोषियों के खिलाफ उठाए गए कदम का विवरण शामिल होना चाहिए।
बता दें कि जलपाईगुड़ी में खगेन मुर्मू पर हुए इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हमले के दौरान उनके सिर पर चोट लगी और उनकी आंख बाल-बाल बची। घटना के बाद सांसद का इलाज चल रहा है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।